सुशील की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिन बढ़ाई गई

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत अवधि अदालत ने 14 दिन और बढ़ा दी है। अब सुशील कुमार को 25 जून को पुनः अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

आरोपी सुशील कुमार और अजय बक्करवाला को पूर्व में तय नौ दिन की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को रोहिणी स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रीतिका जैन की अदालत के सामने पेश किया गया। सुशील कुमार पर हत्या व अपहरण समेत अन्य धाराओं में मॉडल टाउन थाने में मुकदमा दर्ज है। इस मामले के अनुसार, संपत्ति के एक कथित विवाद में चार मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार और उसके कुछ दोस्तों ने कथित तौर पर सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों पर हमला कर दिया था। इस घटना में सागर धनखड़ की मौत हो गई थी। पुलिस का आरोप है कि सुशील कुमार हत्या का मुख्य साजिशकर्ता व आरोपी है। पुलिस के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मौजूद हैं, जिनमें सुशील कुमार और उसके साथियों को धनखड़ को पीटते देखा जा सकता है।

इस मामले में मुख्य आरोपी सुशील कुमार और सह आरोपी अजय कुमार सहरावत उर्फ अजय बक्करवाला को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ये दोनों आरोपी दस दिन की रिमांड पर पुलिस कस्टडी में रहे। इसके बाद इन दोनों को नौ दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।