नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिण दिल्ली नगर निगम की महापौर ने सोमवार को पांच कोरोना योद्धाओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में दस-दस लाख रुपये के चेक प्रदान किए। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार निगम के कोरोना योद्धाओं के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर जोसेफ टिग्गा, स्टाफ नर्स रजनी, डॉक्टर विनीता, स्वच्छता सैनिक रणसिंह और क्लर्क जयकिशोर ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए और देश सेवा में अपनी जान न्यौछावर की।
कोरोना योद्धाओं के परिजनों को चेक सौंपा
News Publisher