दिल्ली में तीन महीने बाद सबसे कम रही संक्रमण दर

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी में कोरोना से संक्रमण की दर तेजी से कम हो रही है। यह घटकर 0.4 फीसदी से नीचे चली गई है जो 7 मार्च के बाद सबसे कम है। 7 मार्च को संक्रमण दर 0.31 फीसदी थी। वहीं, दिल्ली में सक्रिय मरीज भी घटकर पांच हजार के करीब पहुंच गए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 231 नए मामले सामने आए। वहीं 876 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 36 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1429475 मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 1399640 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं, जबकि 24627 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.72 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 5208 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 2803 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 147 और कोविड मेडिकल सेंटर में 95 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 1932 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोरोना से ठीक हो चुके 4 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं।

विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में 63610 टेस्ट हुए जिसमें 0.36 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 50139 और रैपिड एंटीजन से 13471 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 19821925 टेस्ट हो चुके हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 11420 हो गई है।