लूट की वारदात का चैथा आरोपित गिरफ्तार

News Publisher  

गुरुग्राम, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर आरडी सिटी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने के चैथे आरोपित को क्राइम ब्रांच की सेक्टर-40 टीम ने शनिवार शाम भिवानी से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान हिसार जिले के गांव सैनीपुरा निवासी वीर सिंह सैनी के रूप में की गई। उसके कब्जे से लूटी गई राशि में से 90 हजार रुपये व बैग बरामद किए गए। बैग में ही रुपये के अलावा आधार कार्ड सहित कई जरूरी कागजात थे। रविवार दोपहर इलाके के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसे एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। अब मामले में केवल कुछ राशि व वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल बाइक की बरामदगी शेष है। मामले में तीन आरोपित चेतराम, रमाकांत एवं विशाल पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनसे लूट गई राशि में दो लाख 80 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं। इस तरह आरोपितों से लूटे गए 4.58 लाख रुपये में कुल 3.70 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं।
दो जून को बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीएमएस कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के मुताबिक विशाल ने लूट की रूपरेखा तैयार कर चेतराम को बताया था। चेतराम ने अपने साथी रमाकांत एवं वीर सिंह सैनी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इनमें से वीर सिंह सैनी ने कर्मचारी के साथ मारपीट भी की थी।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 टीम को जांच में लगा दिया गया था। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए चार दिन के भीतर मामले को पूरी तरह सुलझा दिया। सभी आरोपित जानकार हैं। उन्हें पता था कि कर्मचारी दुकानदारों से पैसे एकत्रित करने का काम करता है।