लूट और स्नैचिंग के मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: द्वारका नॉर्थ पुलिस टीम ने लूट और स्नैचिंग की वारदात में शामिल रहे एक गैंग के तीन नाबालिग सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है, जो दोनों आरोपियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देती थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल दो स्कूटी और एक लाइटर पिस्टल बरामद की है। डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार द्वारका नॉर्थ पुलिस के एसआई पी आर हुड्डा, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष और उनकी टीम ने नाबालिग लूटेरों के एक गैंग का खुलासा करते हुए एक लड़की सहित तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है। 1 मई को द्वारका नार्थ पुलिस को घंटे भर के अंदर गन प्वाइंट पर 2 लूट और स्नैचिंग सहित 3 वारदातों की शिकायत मिली। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लूटे गए मोबाइल को टेक्निकल सर्विलॉस पर लगाया और लास्ट लोकेशन के आधार पर स्कूटी की तलाश में लग गई। सीसीटीवी से स्कूटी और आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस ने लोकल इनफॉर्मर को एक्टिवेट किया और उनकी सूचना पर ट्रैप लगा 3 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने बताया कि वो अपने एक साथी राहुल जो ककरौला का रहने वाला है, उसके मिल कर वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। अब तक कि जांच में पुलिस ने 7 मामलों का खुलासा किया है।