नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मयूर विहार में एक धार्मिक स्थल के पास बैठकर शराब पी रहे चार भाइयों को मना करने पर उन्होंने दो भाइयों की पिटाई कर दी। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उनके दफ्तर और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। वारदात के बाद चारों मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित प्रेम गुप्ता परिवार के साथ मयूर विहार के त्रिलोकपुरी ब्लॉक-33 में रहते हैं। प्रेम के अनुसार, उनके घर के पास एक धार्मिक स्थल है। इलाके के रहने वाला राजा और उसका भाई अर्जुन धार्मिक स्थल के पास शराब पी रहे थे। उन्होंने दोनों को वहां शराब पीने से मना कर दिया तो वे भड़क गए। बुधवार देर रात प्रेम गुप्ता अपने भाई के साथ पास की दुकान से सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान राजा, अर्जुन व उसके दो अन्य भाई बबल व बलराम ने हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की। दोनों भाई किसी तरह बचकर घर आ गए। थोड़ी देर बाद चारों भाई वहां भी पहुंच गए और घर के नीचे स्थित उनके दफ्तर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घर के बाहर खड़ी उनकी दोनों कारों के शीशे तोड़ दिए। वारदात के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।