वाहनों की बैट्री चुराने का आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

News Publisher  

सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने वाहनों की बैट्री चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित पुत्र जोगिन्द्र निवासी गढ़ीबाला जिला सोनीपत का रहने वाला है। औमकंवार पुत्र होशियारे निवासी गढ़ीबाला ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि रोहित पुत्र जोगिन्द्र निवासी गढ़ीबाला, साहिल पुत्र सतबीर व प्रदीप पुत्र धर्म निवासी बिन्दरौली ने ट्रक, ट्रैक्टर व टैम्पू की बैट्री चोरी कर ली है। अनुसंधान पुलिस ने आरोपी रोहित पुत्र जोगिन्द्र निवासी गढ़ीबाला को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।