अलग-अलग घटनाओं में अवैध हथियारों सहित आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

News Publisher  

सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी जयभगवान उर्फ बदलू पुत्र रामफल निवासी सिसाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। सीआईए-1 स्टाफ पुलिस को सोनीपत बाईपास खरखौदा में उक्त जयभगवान व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल मिला। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस अवैध हथियार को अपने ही गांव के सतीश उर्फ बिन्टू से 15 हजार रूपये में खरीदा था। जिसकी मौत हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

दूसरी घटना में जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी गौतम पुत्र मामचन्द निवासी इब्राहिमपुर माजरा जिला बागपत यूपी को गिरफ्तार किया है। थाना मुरथल पुलिस को जीटी रोड़ फ्लाईओवर मुरथल के पास उक्त गौतम संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इन अवैध हथियारों को बड़ौत यूपी से 4500 रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

तीसरी घटना में जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी अरविन्द उर्फ सेठी पुत्र करतार निवासी मुरथल जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। थाना मुरथल पुलिस को कुराड़ बाईपास मुरथल में उक्त अरविन्द संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इन अवैध हथियारों को बड़ौत यूपी से 6500 रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।