नाबालिग लड़की अपहरण मामले में नामजद पिता-पुत्र गिरफ्तार

News Publisher  

सहरसा, बिहार, नगर संवाददाता: जिले के सलखुआ थाना के गोसपुर गांव से पांच दिनों पूर्व एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को बख्तियारपुर थाना के महखड़ व हुसैनचक गांव से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। गोसपुर निवासी दीपक कुमार ने बुधवार को सलखुआ थाना में आवेदन देकर अपहरण का एक मामला दर्ज कराकर कहा है की मेरी बहन नौ अप्रैल को नामांकन कराने मध्य विद्यालय गोसपुर गई थी। उसके बाद शाम तक घर वापस नहीं लोटने पर काफी खोजबीन की। लेकिन पता नही चला। खोजबीन करने के क्रम में जानकारी मिली की साजिश के तहत मेरी बहन को बहला फुसलाकर छोटू कुमार एवं अखिलेश कुमार दोनों का पिता भुवन साह , भुवन साह पिता स्वर्ग दामोदर साह, साकिम महखड़ थाना बख्तियारपुर , साजन कुमार पिता अरविंद मेहता साकिम हुसैन चक द्वारा अपहरण कर लिया गया है। सलखुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया इस मामले में दो नामजद अभियुक्तों को गुप्त सूचना पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ व हुसैनचक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *