सोलन, नगर संवाददाता: जिले के अंतर्गत धर्मपुर पुलिस ने मंगलवार रात दो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के कब्जे से 3.65 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्जकर उन्हें हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाही की जा रही है। पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर चैकिंग ड्यूटी कर रही थी। इस दौरान एक मोटर साईकल नंबर एच पी63बी-8086 को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान पुलिस टीम ने युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 3.65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चालक जिला शिमला के गांव मंजठाई निवासी 23 वर्षीय उदित सिंह और साथ बैठा जिला शिमला के टूटू निवासी 21 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने कहा कि दोनों युवकों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही की जा रही है।
पुलिस ने दो युवकों को 3.65 हेरोइन के साथ धरा
News Publisher