सुबह टहलने के लिए निकली 91 वर्षीय एक बुजुर्ग को मारी बाइक ने टक्कर, मौत

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में मंगलवार सुबह टहलने के लिए निकली 91 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और बुजुर्ग के परिजन भी वहां पहुंच गए। बाइक सवार परिजनों के साथ बुजुर्ग चंद्रकांता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कृष्णा नगर थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर मौत होने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस के मुताबिक चंद्रकांता अपने परिवार के साथ न्यू सीलमपुर में रहती थीं। मंगलवार सुबह करीब 9.00 बजे वह घर से टहलने के लिए निकली थीं। इस दौरान कांति नगर मेन रोड पर एक बाइक सवार ने उनको पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। चंद्रकांता सड़क पर गिरते ही अचेत हो गई। किसी ने उनके परिजनों को खबर दे दी तो परिवार भी वहां पहुंच गया। बाद में परिवार बुजुर्ग को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल ले गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में आरोपी को अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय बाइक सवार काफी तेज गति से बाइक चला रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *