सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत पुलिस ने जुआरियों जोगेन्द्र उर्फ कूकू पुत्र अंकित निवासी इण्डियन कालोनी, संजय पुत्र कृष्ण व मजाबीर पुत्र लक्ष्मण निवासी गढी ब्राहमणान शहर सोनीपत को गिरफतार किया है। वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत पुलिस ने सार्वजनिक स्थान गढी ब्राहमणान सोनीपत की सीमा से अवैध रूप से ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेलते हुये उक्त आरोपियों जोगेन्द्र, संजय व मजाबीर को रंगे हाथों गिरफतार कर मौके से 10270 रूपये अवैध जुऐ की धनराशी को भी बरामद किया गया। दूसरी घटना मे जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने सट्टेबाज जयभगवान पुत्र रामफल निवासी मुरथल जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। वाहन चोरी निरोधक स्टाफ पुलिस ने सार्वजनिक स्थान गांव मुरथल से अवैध रूप से सट्टेबाजी का धन्धा करते हुये उक्त आरोपी जयभगवान को रंगे हाथों गिरफतार कर मौके से 1070 रूपये अवैध सट्टेबाजी की धनराशी को भी बरामद किया गया।
अलग-अलग घटनाओं में सट्टेबाज चढे पुलिस के हत्थे, मौका से 11340 रूपये बरामद
News Publisher