सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए स्टाफ गोहाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी राकेश उर्फ राका पुत्र महाबीर निवासी जौली जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। सीआईए स्टाफ गोहाना पुलिस को गांव जौली-लाठ में उक्त युवक राकेश संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर मिला। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इन अवैध हथियार को कांधला गुजरात से 4 हजार रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
दूसरी घटना में जिले के थाना सिविल लाईन पुलिस ने अवैध चाकू सहित आरोपी सागर पुत्र सोनू सिंह निवासी फाजिलपुर जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। थाना सिविल लाईन पुलिस को आउटर रोड़ सैक्टर-15 सोनीपत में उक्त युवक सागर संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध चाकू मिला। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस अवैध चाकू को मुज्जफरनगर यूपी से 500 रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
तीसरी घटना में जिले के थाना गन्नौर पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी गोविन्द पुत्र जयभगवान निवासी बडौत जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। थाना गन्नौर पुलिस को नमस्ते चैक गन्नौर में उक्त युवक गोविन्द संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल व एक जिन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इन अवैध हथियारों को मुज्जफरनगर यूपी से 2 हजार रूपये में खरीदकर लाया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
चैथी घटना में जिले के सीआईए-2 स्टाफ पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी मन्जीत उर्फ गौतम पुत्र सतबीर निवासी खरावड़ जिला रोहतक को गिरफतार किया है। सीआईए-2 स्टाफ पुलिस को जीटी रोड़ बहालगढ मोड़ के पास उक्त युवक मंजीत संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इन अवैध हथियारों को सुखविन्द्र उर्फ धोला निवासी लिवासपुर से लिया था। जिसकी हत्या हो चुकी है।