कौशांबी में बसें कम पड़ी, नोएडा डिपो से भेजीं

News Publisher  

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: गाजियाबाद के कौशांबी डिपो में बसें कम पड़ गई हैं, जिसके बाद नोएडा डिपो से बसें भेजी गईं। दो दिन में 34 बस कौशांबी डिपो के रास्ते कई शहरों के लिए चलाई गई हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार और कौशांबी डिपो में यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है और बसें कम पड़ रही हैं।
नोएडा डिपो में 215 बसें हैं। सभी बसें साधारण और सीएनजी से चलने वाली हैं। पहले बरेली, एटा और कासगंज आदि शहरों के लिए डिपो की पांच बसें कौशांबी के रास्ते भेजी जाती थीं, लेकिन बीते दो दिनों में बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। डिपो अधिकारियों ने कि मंगलवार रात 12 बस कौशांबी डिपो में भेजी थीं। वहीं, बुधवार को 22 बस भेजी गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि मांग बढ़ी तो और बसें भेजी जाएंगी। नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाकिम सिंह ने कहा कि गाजियाबाद से जिस शहर के लिए अधिक यात्री मिल रहे हैं, उसी रूट पर बसें चला रहे हैं। इसमें लखनऊ और कानपुर समेत लंबी दूरी की बसें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा डिपो में यात्री कम हैं, ऐसे में नुकसान हो रहा था, लेकिन गाजियाबाद के रास्ते बस चलाने पर राजस्व भी बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि आठ अप्रैल को डिपो की बसों में 22 हजार यात्रियों ने सफर किया था, वहीं 12 अप्रैल को यह संख्या 27 हजार 19 तक पहुंच गई थी। 13 अप्रैल को 25 हजार 810 यात्रियों ने बसों में यात्रा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *