25 हजार का इनामी गिरफ्तार, 207 पेटी शराब बरामद

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: मुरादनगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी शराब माफिया रवि जाटव को तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से शराब की 207 पेटियां, एक लाख रुपये, दो वाहन समेत मिलावट करने का अन्य सामान बरामद किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 12 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। यह शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। आरोपितों के सात साथी अभी फरार हैं। पुलिस को जानकारी मिली कि गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों के प्रत्याशियों ने शराब मंगाई थी। उनकी जांच भी की जा रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी अमित पाठक व एसपी देहात डॉ. इरज राजा ने बताया कि पकड़े गए आरोपित मोदीनगर भूपेंद्र पुरी निवासी रवि जाटव, परतापुर मेरठ निवासी सोनू, मोदीनगर निवासी निक्की व गौरव हैं। जबकि इनके साथी मोदीनगर निवासी दीपक, दीपक कुमार, सचिन, बंटी, विक्की, दुष्यंत व मोहित काला फरार हैं। उन्होंने बताया कि रवि पर पूर्व में शराब, मादक पदार्थ तस्करी, जानलेवा हमले, अवैध हथियार रखने के 34 मामले दर्ज हैं। पूर्व में उसकी हिस्ट्रीशीट खुल चुकी है और गैंगेस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। कुछ माह पहले ही वह गैंगेस्टर के मामले में जेल से छूटकर आया था। इसके बाद उसने फिर से शराब तस्करी का कारोबार शुरू कर दिया था। इस पर इसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि रवि की पुलिस में अच्छी सांठगांठ है। वह पुलिसकर्मियों से दोस्ती रखता है और पुलिसकर्मी उसका इस धंधे में साथ देते हैं। पूर्व में मोदीनगर थाने के एसएसआइ समेत अन्य पुलिसकर्मियों की रवि से नजदीकियां उजागर हुई थी। इसके चलते तत्कालीन एसपी देहात नीरज जादौन ने एसएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था।

रवि मोदीनगर नगर पालिका परिषद से चेयरमैन का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। वर्ष 2017 में भी उसने ताल ठोंकी थी लेकिन प्रशासन ने उसे चुनाव न लड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। अब एक साल से फिर वह क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए सक्रिय हो गया था।

रवि ने अवैध शराब के कारोबार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। मोदीनगर में उसका गेस्ट हाउस व फार्म हाउस भी है। एसएसपी ने बताया कि अवैध धंधों से अर्जित की गई उसकी सभी संपत्ति जब्त की जाएगी और साथ ही सभी आरोपितों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि रवि पेशेवर अपराधी है। न्यायालय में पुलिस अपना पक्ष रखेगी और उसकी सभी मुकदमों में मिली जमानत निरस्त कराई जाएगी। पुलिस का प्रयास रहेगा कि वह अधिक से अधिक समय तक जेल में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *