सोनीपत, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने लूट की घटना में शामिल शातिर बदमाश दीपक उर्फ मोनू उर्फ कबीर उर्फ बादी पुत्र रोहताश निवासी अलीपुर दिल्ली को गिरफतार किया है।
रविन्द्र कुमार पुत्र धारासिंह निवासी लाखू बवाना हाल रोहिणी दिल्ली ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि नामपता नामालूम युवक हंस ढाबा जीटी रोड़ मुरथल से मेरी वैन्टो गाड़ी छिनकर ले गये है। अनुसंधान पुलिस ने आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में शामिल आरोपी दीपक को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी दिल्ली में दर्ज लगभग दो दर्जन लूट, रंगदारी, अवैध हथियार व चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। गिरफतार आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।