सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने हत्या मामले मे शामिल आरोपी कुलदीप उर्फ काला पुत्र प्रेम निवासी खेवड़ा हाल बहालगढ जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। विकास पुत्र फतेसिंह निवासी लिवासपुर ने थाना राई में शिकायत दी थी कि प्रदीप उर्फ भोला, कुलदीप व सुरज निवासी खेवड़ा, दीपक व सन्दीप पुत्र बस्तीराम, निर्मला, अनुज, अमन, 4/5 नामपता नामालूम, धनाराम, सुमित व अमित निवासी लिवासपुर ने सुखविन्द्र उर्फ धोला पुत्र फतेसिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने हत्या आरोपियों दीपक, सन्दीप, जसबीर, प्रदीप, शार्प शूटरों सचिन व अंकित को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि पहले हुये लड़ाई झगड़े की रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफतार आरोपियों से अवैध हथियारों को भी बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।
सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने घटना में शामिल अन्य आरोपी कुलदीप को गिरफतार कर न्यायालय में पेशकर पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।