बुलंदशहर, नगर संवाददाता: नगर क्षेत्र स्थित पुलिस कार्यालय में महिला सेल के बाहर मायके और ससुराल पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता पर हंसते हुए कमेंट किया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। हालांकि मामले में शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। नगर निवासी विवाहिता का अपने ससुरालीजनों से विवाद चल रहा है। फिलहाल यह मामला महिला सेल में विचाराधीन है। मंगलवार को महिला सेल में दोनों पक्षों को समझौता वार्ता के लिए बुलाया गया था। कोई समझौता न होने पर अगली तारीख देकर दोनों पक्षों को भेज दिया गया। आरोप है कि महिला सेल के बाहर ही ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता पर हंसते हुए कोई कमेंट किया गया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी। शोर-शराबा मचने पर वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। पीड़ित विवाहिता ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह महिला सेल से तारीख लेकर लौट रही थी। उसी दौरान ससुराल पक्ष द्वारा हंसने और कमेंट करने के कारण विवाद शुरू हुआ। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
महिला सेल में भिड़े मायके और ससुराल पक्ष के लोग, मारपीट
News Publisher