मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जनपद के सिविल लाइन थाना में तैनात सिपाही अखिल कपासिया ने सरकारी पिस्टल से सोमवार को संदिग्ध हालात में सिर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी पर पहुंचे एसपी ने भी पुसिल कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका कि सिपाही आत्महत्या क्यों की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मूलरुप से बुलंदशहर का रहने वाला अखिल कपासिया सिविल लाइन थाना में बतौर सिपाही के पद पर तैनात था। वह आदर्श कॉलोनी में किराये का मकान लेकर रह रहा था। सोमवार को उसने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। सिपाही ने आत्म्हत्या क्यों कि इसका भी अभी कोई ठोस कारण नहीं पता चल सका है। फिलहाल घटना की जानकारी मृतक के परिवार देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही ने गोली मारकर की खुदकुशी
News Publisher