गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: अर्डेस्ट इवेंट की तरफ से सोमवार को नवयुग मार्केट में मिस्टर, मिस एंड मिसेज गाजियाबाद 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सौम्या जिंदल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मिस्टर गाजियाबाद सुमित दिवाकर बने। इसके अलावा मिस गाजियाबाद का ताज दीप कौर को मिसेज गाजियाबाद का खिताभ गीता कश्यप को मिला। इसके अलावा फर्स्ट रनर अप मिस शगुन, मिसेज ज्योति, सेकंड रनर अप मिस हिमानी और मिसेज तूलिका गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजली और राम ने किया। जूरी में गुरदीप सिंह, आलिया सिंह, हिमांशी सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी सुनीता राणा रहीं। इस मौके पर मुख्य रुप से समाज सेविका अनुष्का सिंह, प्रेमप्रकाश चीनी सहित अन्य मौजूद रहे।
दीप कौर मिस तो सुमित बने मिस्टर गाजियाबाद
News Publisher