नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चले लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उमड़ रहे हैं। केन्द्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए अछि खासी भीड़ देखने को मिल रही है। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। स्थानीय आर.डब्लू.ए.के साथ-साथ विभिन्न राजनैतिक दल तथा स्वयम सेवी संस्थाएं भी इस बाबत लोगो को जागरूक कर रही हैं तो कई जनप्रतिनिधि भी अब इस ओर सक्रिय हो लोगो को समझा रहे हैं और अपील भी कर रहे हैं जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। इसी कड़ी के तहत दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ नें भी वैक्सीन लगवाई। आज पुष्पांजलि हॉस्पिटल के कोविड 19 वेक्सीन सेन्टर पर जाकर उन्कोहोंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वेक्सीन लगवाई। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वेक्सीन लगवाएं और सुरक्षित रहे। डॉ.नरेंद्र ने कहा दिल्ली और देश में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कोरोना संक्रमण कई गुना ज्यादा तेज रफ्तार से फैल रहा है।
पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ नें भी लगवाई वैक्सीन
News Publisher