नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली एनसीबी की टीम ने ड्रग्स तस्करी मामले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में 14. 895 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया है। आरोपी दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तस्करी के मामले में शामिल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी ने सोमवार को विशेष ड्राइव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसके बाद एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुए है, जिसकी कीमत 30.5 लाख बताई जा रही है। एनसीबी की टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। एनसीबी ने इलाके में अभियान छेड़ रखा है और ड्रग तस्करों को पकड़ने का काम लगातार जारी है।
एनसीबी ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
News Publisher