वाहन चुराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा वारदात कर चुके

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-57 से सोमवार को पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर लल्ला गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 30 दुपहिया वाहन और औजार बरामद किए हैं। यह गिरोह पांच साल से वारदात कर रहा था और 100 से ज्यादा दुपहिया वाहन चोरी कर चुका है।

डीसीपी राजेश एस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ चोर सेक्टर-57 में वाहनों को चुराने की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी जयचंद उर्फ लल्ला, दिल्ली के कोटला निवासी राहुल, अतुल गुप्ता और मयूर विहार फेज-1 निवासी अमन के रूप में हुई है। लल्ला के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा में 30 केस दर्ज है। उसने अपने नाम पर ही गैंग का नाम लल्ला रखा था। अतुल के खिलाफ 18, अमन के 14 और आरोपी राहुल के खिलाफ 24 केस दर्ज हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह लल्ला के बदमाश हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 30 दुपहिया वाहन बरामद किए गए। इनमें 23 बाइक और सात स्कूटी हैं। इसके अलावा वाहन चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों से बरामद किए गए वाहनों को दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर और नोएडा सहित अन्य जगहों से चोरी किया गया था। जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले करीब पांच साल में 100 से ज्यादा दुपहिया वाहनों को चोरी कर चुके हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर और दिल्ली- एनसीआर से वाहन चोरी करते थे। आरोपी चंद सेकेंड में दुपहिया वाहनों का लॉक तोड़ देते थे। आरोपी जयचंद उर्फ लल्ला और राहुल एलिन मास्टर चाबी यानि पेचकशनुमा औजार से बाइक का लॉक तोड़ते थे। फिर चोरी के वाहनों को सुनसान स्थान व सार्वजनिक पार्किंग में खड़ा कर देते थे ताकि पुलिस व अन्य किसी को भनक न लगे। आरोपी चोरी करने के कुछ देर बाद ही वाहन की नंबर प्लेट बदल देते थे ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। फिर आसानी से वाहन को किसी भी जगह ले जाते थे।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी वाहनों को चोरी करने के बाद मेरठ सोतीगंज में बेच देते थे। आरोपी जयचंद गिरोह का सरगना है। उसकी मेरठ के एक मुल्ला कबाड़ी से जान पहचान है। वह मुल्ला को ही चोरी के वाहन सस्ते दामों पर बेचता था। इसके अलावा सस्ते दामों का लालच देकर अन्य लोगों को भी वाहन बेचते थे। इन्हें बेचने के बाद मिले पैसे को आपस में बांट लेते थे। गिरोह में शामिल आरोपी अतुल गुप्ता दिल्ली का बड़ा गांजा तस्कर है। वह दिल्ली व एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में गांजे की तस्करी करता था। आरोपी चोरी के वाहनों का इस्तेमाल कोटला और त्रिलोकपुरी क्षेत्र में गांजा तस्करी में करता था। पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी चोरी के वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *