नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए तीन दिन पूर्व जिले में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, लेकिन इस आदेश को लोग मानने को राजी नहीं है। पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को मास्क न लगाने वाले 2727 लोगों का चालान किया गया है। इनसे दो लाख 77 हजार तीन सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है।
वहीं 1331 वाहनों का चालान करके करीब एक लाख रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है। साथ ही पुलिस ने सात वाहनों को सीज किया है। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल जीप, पैदल गस्त टीम और स्वयं पुलिस अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।