नई दिल्ली, नगर संवाददाता: ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में रविवार तड़के एसी स्टेबलाइजर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने पर दूसरी मंजिल पर एक परिवार के पांच सदस्य समेत कुल सात लोग फंस गए। आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल को दी गई। सूचना के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल कर्मचारियों ने इमारत में फंसे सात लोगों को सकुशल बाहर निकाला। आग फ्लोर पर लगे एसी के स्टेबलाइजर में शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह चार बजकर 18 मिनट पर मिली। सूचना के बाद ग्रेटर कैलाश थाना एसएचओ रितेश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग ग्रेटर कैलाश के एम-77 में सीआर राय के मकान में लगी थी। आग के दौरान मकान में सात लोग मौजूद थे। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि ग्रेटर कैलाश-1 में एक इमारत की पहली मंजिल में आग लगी थी, जिससे ऊपर की मंजिल में रह रहे लोग अंदर फंस गए। एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि दूसरी मंजिल से कुल सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उनकी पहचान 27 वर्षीय शिवानी, 35 वर्षीय भारत, 31 वर्षीय नवनीत, 60 वर्षीय सी आर राम और रोमिल के अलावा दो छोटे बच्चे भी थे। धुआं फैल जाने के चलते ऊपर फंसे लोग नीचे नहीं आ पा रहे थे।