नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा के बरौला गांव में रहने वाले एक युवक की शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का शक जताया है।
मृतक की पहचान मुकेश (22) के रूप में हुई है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव में घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में मुकेश का शव मिला। युवक के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मुकेश का शव चारपाई पर पड़ा था। मृतक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि मुकेश की हत्या की गई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय मुकेश की पत्नी और उसके दो बच्चे कमरे में मौजूद थे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मृतक की पत्नी मौत का सही कारण नहीं बता पाई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
नोएडा में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस को पत्नी पर हत्या का शक
News Publisher