जिले में 102 कंटेनमेंट जोन बनाए गए

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में नए सिरे से 102 कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं इंसीडेंट कमांडर द्वारा संयुक्त रूप से संक्रमित के घर को सील करने एवं सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस संबंध में एडीएम सिटी ने सीएमओ एवं इंसीडेंट कमांडर को पत्र भेजकर सीलिग किए जाने की फोटो के साथ रिपोर्ट मांगी है। पत्र में लिखा है कि विगत बीस दिन इस संबंध में लापरवाही बरती जा रही है। इसके साथ सीएमओ द्वारा 861 सर्विलांस टीमें तैनात कर दी हैं। सक्रिय मरीजों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की एवं उनकी सेहत की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मेरठ में 429, गौतमबुद्ध नगर में 123, बुलंदशहर में 75, हापुड़ में 55 और बागपत में 30 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। मेरठ मंडल में कंटेनमेंट जोन की संख्या 876 है।

जिले में कोरोना की दस्तक के साथ ही सबसे पहले अप्रैल 2020 में 13 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। बाद में इनकी संख्या बढ़कर 29 हो गई। मई में 42, जून में 68, जुलाई 115, अगस्त में 228, सितंबर में 447 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। इसके बाद संख्या घटने लगी और अक्टूबर में 150 कंटेनमेंट जोन रह गए। दिसंबर में यह संख्या 62 रह गई। जनवरी, फरवरी और मार्च 2021 में कंटेनमेंट जोन की फाइल ही बंद कर दी गई। अप्रैल में केस बढ़ने के बाद कंटेनमेंट जोन की फाइल खोलते हुए फिर से इनकी समीक्षा एवं सख्ती शुरू कर दी गई है।

कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी गई है। कोरोना संक्रमितों के साथ ही संदिग्धों की ट्रेसिग तेज करने के लिए 861 सर्विलांस टीम तैनात कर दी गई हैं। आर आर टीमों को सतर्क कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *