राजगढ़, मध्यप्रदेश, नगर संवाददाता: इंडियावन एटीएम में नकदी लोड़ करने जा रहे कर्मचारी के बैग से बस में सवार अज्ञात बदमाश दो लाख साठ हजार रुपये नकद चोरी कर ले गया। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम मान्याखेड़ी थाना जीरापुर निवासी पर्वतसिंह (20) पुत्र मोहनलाल गुर्जर ने बताया कि वह इंडियावन एटीएम में कार्यरत है, बीते रोज उसने एसबीआई जीरापुर से नकदी ली और एटीएम में लोड़ करने के लिए पुरोहित बस में सवार होकर राजगढ़ जा रहा था, बस में भीड़ अधिक होने की वजह से सीट नही मिली, जिससे घबराहट हुई और बेहोश जैसे हालात हो गए। इसी दौरान अज्ञात बदमाश बैग में रखे दो लाख साठ हजार नकद पार कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
बस यात्री के बैग से ढ़ाई लाख से अधिक की नकदी चोरी
News Publisher