मेरठ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: भावनपुर थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए लाई गई भारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद की है। पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों के साथ प्रधान पद के भावी उम्मीदवार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर भावनपुर नीरज मलिक ने बताया कि पुलिस ने बुधवार की देर रात काली नदी पर ईदगाह के निकट इनोवा और बीट कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गाड़ियों की तलाशी लेने पर हरियाणा मार्का 147 बोतल, 582 पव्वे और 36 पेटी शराब के पव्वे बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने अपने नाम प्रवीण उर्फ पिंटू निवासी मुरलीपुर, संजू, नीरज, कुंवरपाल और नीरज बताए। यह चारों व्यक्ति गढ़ रोड स्थित हसनपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोपितों का एक साथी मनीष उर्फ मीनू मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर भावनपुर ने बताया कि कुंवरपाल छोटा हसनपुर से प्रधान पद का चुनाव लड़ रहा है। कुंवरपाल ने ही चुनाव के दौरान वोटरों को बांटने के लिए यह शराब मंगाई थी। गाड़ियों की तलाशी लेने पर पुलिस को एक किलो चरस, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। गुरुवार को सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
लग्जरी गाड़ियों में भरी शराब बरामद, भावी उम्मीदवार समेत पांच गिरफ्तार
News Publisher