कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: गद्दे किराए पर देने की दुकान आड में शराब का धंधा करने वाले आरोपी को थाना ढ़ांड पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया, जो दिनांक 31 मार्च की शाम पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया था। आरोपी के कब्जे में दुकान से 12 बोतल देशी शराब बरामद की गई थी। आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब खुर्दो पर अंकुश लगाने हेतू थाना ढांड पुलिस द्वारा 31 मार्च को शाम के समय नसीब सिंह निवासी पबनावा की बस अड्डे से गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर स्थित गद्दे किराए पर देने की दुकान पर दबिश दी गई थी। जहां सामने से प्लास्टिक कट्टा लिए आ रहा नसीब सिंह पुलिस को देखकर दुकान सामने कट्टा फैंककर मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान कट्टे से 12 बोतल देशी शराब बरामद हुई थी। ढांड पुलिस के हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह द्वारा आगामी जांच दौरान आरोपी नसीब को गिरफ्तार कर लिया गया।
दुकान की आड में खुर्दे का धंधा करने वाला आरोपी काबू
News Publisher