दहेज न मिलने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक

News Publisher  

बुलंदशहर, नगर संवाददाता: नगर कोतवाली क्षेत्र एक मोहल्ला निवासी महिला पर उसके ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही आरोपी पति ने पीड़िता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय काजी निवासी पीड़िता अंजुम पुत्री हकीकत ने नगर कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि उसका निकाह कुछ वर्ष पूर्व हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव निवाजीपुरा निवासी युवक राशिद के साथ हुआ था। निकाह में मायके पक्ष ने हैसियत से अधिक दान दहेज भी दिया था, लेकिन, आरोपी ससुरालीजन उक्त दहेज से खुश नहीं थे। वह दहेज में कार और नगदी की मांग कर रहे थे। मांगे पूरी ना होने पर पीड़िता का उत्पीड़न किया जा रहा था। आरोप है कि बीते दिनों आरोपी पति राशिद व अन्य ससुरालीजनों ने उस पर दहेज की मांग पूरी ना होता देख, जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया और घर से बेदखल भी कर दिया गया। तब से पीड़ित अपने मायके में ही रह रही है। नगर कोतवाल अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी पति राशिद परिजन आरिफ, आबिद, शहजाद, रहीशन, रुखसार और अफसार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *