ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: शहर की सीवर समस्या को सुधारने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण कई योजनाओं पर काम कर रहा है। आगामी बोर्ड बैठक में प्राधिकरण तीन एसटीपी के फंड का प्रबंध करेगा। साथ ही प्राधिकरण सीवर लाइन के मास्टर प्लान को भी बना रहा है। अफसरों का दावा है कि मास्टर प्लान बनने के बाद सीवर समस्या के समाधान में और आसानी हो जाएगी।
तीनों एसटीपी के लिए 10 अप्रैल को होने वाली बोर्ड बैठक में फंड का इंतजाम किया जाएगा। इनका प्रस्ताव बैठक में जाएगा और प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट व नॉलेज पार्क-5 में 20-20 एमएलडी ओर टेकजोन में 12 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाने की योजना तैयार की है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर के सीवर नेटवर्क का मास्टर प्लान तैयार कर रहा है। इसमें विशेषज्ञ एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। मास्टर प्लान बन जाने के बाद समस्या के समाधान में भी और आसानी होगी। मास्टर प्लान नहीं होने से सीवर समस्या आने पर कठिनाई होती है। मास्टर प्लान नहीं होने से यह नहीं पता चल पाता है कि कौन सी लाइन कहां पर बिछी हुई है। लेकिन अब यह समस्या भी दूर होने वाली है। मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीवर लाइन की सफाई के लिए रोबोट का इस्तेमाल कर रहा है। वह मैनुअल सफाई को खत्म करने की तैयारी में है। रोबोट से सफाई में काफी आसानी हो रही है। पहले की तुलना में यह काम जल्दी हो रहा है। इसमें लोगों की जान माल का भी खतरा ना के बराबर है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीवर लाइन के मैनहोल को भी दुरुस्त कर रहा है। मैनहॉल में जो भी दिक्कतें हैं उसको दूर किया जा रहा है। कई मैनहोल में प्लग नहीं तोड़े गए थे उनको तोड़ा जा रहा है।
शहर की सीवर समस्या को खत्म करने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। तीन नए एसटीपी बनाए जाएंगे। इनकी योजना तैयार हो चुकी है।