नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव एवं शिरोमणि अकाल दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका द्वारा आज अपने चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया गया।
स. मनजिंदर सिंह सिरसा यहां पंजाबी बाग में अपना चुनावी कार्यालय खोला गया जिसका विधिवत उद्घाटन जपुजी साहिब जी के पाठ के अरदास करने के पश्चात किया गया जबकि स. हरमीत सिंह कालका के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधिवत रामपुरी स्थित रविदास मंदिर गोविंदपुरी में किया गया। स. सिरसा वार्ड नंबर 8 पंजाबी बाग तथा स. कालका वार्ड नंबर 39 कालका जी से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हैं।
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर स. सिरसा ने कहा कि संगत के आर्शीवाद के कारण जो कार्य पिछले दो वर्षों में हुए हैं उन्होंने पूरी कौम का सिर गर्व से ऊँचा किया है। उन्होने कहा कि जहां पहले शासक सरकार के तख्तों पर जा कर झोली फैलाते थे वहीं हम गुरू के तख्त के आगे नतमस्तक हुए और हमेशा फतेह हासिल की। उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी को हर मुहिम में फतेह मिली है चाहे किसानों के केस लड़ने का मामला हो यहा फिर लोगों के लिए मैडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने का या फिर गुरूद्वारा प्रबंध में सुधार लाने का हमने हर तरफ मेहनत से काम किया और सतिगुरू की बख्शीश के कारण तथा संगत के आर्शीवाद के कारण हमेशा फतिह नसीब हुई है।
स. कालका ने कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कहा कि हमनें दो वर्षों में जो काम किया है उसकी बराबरी कमेटी के इतिहास में आज तक नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि संगत के आर्शीवाद के कारण एक बार फिर से सेवा हमारी झोली में आएगी और हम और भी मेहनत से काम करेंगे।
विरोधियों पर तंज कसते हुए स. कालका ने कहा कि जो कहते थे कि हम सियासी चुनाव नहीं लड़ेंगे वह अपने खिलाफ दर्ज हुए गोलक चोरी के केस खारिज करवाने के लिए आज भाजपा के साथ मिलकर उसके नेताओं को अपनी पार्टी के चुनाव चिन्हों पर चुनाव लड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन चालाकियों से संगत भलीभांति परिचित है और इसका जवाब 25 अप्रैल को देगी।
मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका के चुनावी कार्यालयों का हुआ उद्घाटन
News Publisher