सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने चोरी करने की घटना में शामिल आरोपी जयदेव उर्फ भोला पुत्र रमेश निवासी गढी दरियापुर गोहाना जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। विशम्बर लाल पुत्र खिलूराम निवासी मैन बाजार गोहाना ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि जयदेव उर्फ भोला पुत्र रमेश निवासी गढी दरियापुर गोहाना ने मेरी स्वीफट कार के इंजन का सामान चोरी कर लिया है। गोहाना की समता पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में शामिल उक्त आरोपी जयदेव को गिरफतार कर न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।
चोरी के आरोपी को गिरफतार कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
News Publisher