मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना सदर क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों के साथ काला धुआं उठने लगा। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
मंगलवार को थाना सदर इलाके के औरंगाबाद क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई थी। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गर्मी के आते ही विद्युत ट्रांसफार्मर में आग की घटनाएं होने लगी है। विद्युत अधिकारियों द्वारा आग पर काबू पाने और और आग न लगने के कोई इंतजामात नहीं किए गए हैं। इससे जहां विद्युत विभाग का बड़ा नुकसान प्रतिवर्ष होता है वहीं लोगों को भी परेशानियां का सामना करना पड़ता है।