जगराओं, पंजाब, रमन जैन: आज स्थानीय शहर एंव आस-पास के एरिया में चरणजीत सिंह जी सोहल (आईपीएस)एस.एस.पी लुधियाना ग्रामीण के निर्देशानुसार कोरोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए नाकेबंदी करवा कर उन लोगों के चालान काटे गए जो बिना मास्क के घूम रहे थे और साथ ही 100 के करीब लोगों के टैस्ट भी करवाए गए। उक्त जानकारी देते हुए सरदार गगनप्रीत सिंह मुख्य अफसर थाना सिटी ने कहा कि हमें कहा गया है कि कोरोना महामारी जैसी भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिए नाकेबंदी कर जो लोग साथ नहीं दे रहे हैं उनके चालान काटे जाए ओर उनको स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले जाकर टैस्ट करवाएं जाएं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम भी मानते हैं कि एक हजार रुपये की राशि भरना हर किसी के लिए मुश्किल है परन्तु हम भी कई बार मजबूर हो जाते हैं हम तो यही कहते हैं कि जब भी आप घर से बाहर निकल कर आते हैं तो मास्क पहनकर ही निकलें। गत दिनों हमने जगह-जगह जागरूकता कैंम्पों का भी आयोजन किया था फ्री में मास्क भी बांटने के बावजूद भी लोग पता नहीं क्यूं जागरूक नहीं हो रहे। इस अवसर पर स्थानीय एसएमओ डाक्टर प्रदीप महिन्द्रा जी से भी बात हुई कि वह इसके लिए क्या कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं जैसे कि हमारे अस्पताल में भी अगर कोई बिना मास्क के आता है तो सबसे पहले उसे मास्क दिया जाता है ओर उनको समझाने की कोशिश करते हैं कि आप यह समझो कि किसी एक को नहीं पूरे परिवार को हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम तो यही कहेंगे कि अपना पूरा ध्यान रखें हाथों को हमेशा धोते रहे, दूरी बनाकर रखें, किसी से हाथ मिलाने की कोशिश न करें सेहत है तो सब कुछ है।
मास्क न पहनने पर कटवाना पडेगा चालान-एस.एच.ओ सिटी
News Publisher