नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला राजिंदर नगर स्थित आर्य कन्या गुरुकुल का है, जहां के नौ छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं, नौ छात्र कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्कूल के स्टाफ और छात्राओं में हड़कंप का माहौल है।
न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, लक्षण दिखाई देने पर आर्य कन्या गुरुकुल स्कूल की छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया तो 9 लड़कियां पॉजिटिव मिली। इसके बाद प्रबंधन में स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज के 13 छात्रों और दो कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद परिसर के भीतरी क्षेत्र को बंद कर दिया गया है। संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा जारी एक नोटिस में यह कहा गया है। बताया जा जा रहा है कि कॉलेज की तरफ से स्टूडेंट्स का एक ग्रुप डलहौजी गया था और सभी 31 मार्च को दिल्ली लौटे थे।