गाजियाबाद, नगर संवाददाता: खोड़ा में पिछले 10 महीनों से पानी की समस्या से परेशान लोगों ने सोमवार को खोड़ा वार्ड संख्या 18 स्थित बिहारी मोहल्ले में बैठक की। खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि दो से तीन दिन के अंतराल पर स्थानीय निवासियों को पानी मिल रहा है। मजबूरी में लोग निजी पानी के टैंकर मंगा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत करने पर भी पानी की समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर खोड़ावासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई। बैठक में दिलबेंद्र, ललित, नरेंद्र, केशव, अमर सिंह, शशि भूषण, गिरीश सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
पानी की समस्या पर बैठक की
News Publisher