गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सिरहौल बार्डर से रजोकरी बार्डर के बीच जाम का झाम इस महीने खत्म हो जाएगा। इसके लिए एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने हर हाल में इस महीने के अंत तक अंडरपास चालू करने का मन बना लिया है। दिन-रात काम चल रहा है। इसके चालू होने से न केवल एक्सप्रेस-वे की सबसे बड़ी समस्या दूर हो जाएगी, बल्कि एक्सप्रेस-वे से एंबियंस माल इलाके में जाना आसान हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल एंबियंस माल व उसके आसपास के इलाकों में जाने के लिए दिल्ली में रजोकरी बार्डर से यू-टर्न लेना पड़ता है। ऐसे में दोनों बार्डर के बीच हर समय ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। यदि आसपास कहीं कुछ काम चल रहा होता है तो वाहनों का दबाव और बढ़ जाता है। सोमवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखी गई। दिल्ली वाले इलाके में कहीं पर काम चलने की वजह से एक्सप्रेस-वे पर काफी देर तक वाहन रेंगते रहे।
एक्सप्रेस-वे पर आम तौर पर सबसे अधिक ट्रैफिक का दबाव सिरहौल बार्डर एवं रजोकरी बार्डर के बीच में रहता है। इसे देखते हुए सिरहौल बार्डर पर एंबियंस माल के सामने अंडरपास का निर्माण शुरू किया गया है। पिछले वर्ष ही निर्माण कंपनी रामकुमार कांट्रैक्टर को कार्य पूरा करना था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से काम समय पर पूरा नहीं हो पाया। अब अंडरपास को 30 अप्रैल से पहले हर हाल में चालू करने का लक्ष्य रखकर दिन-रात किया जा रहा है। अतिरिक्त मैन पावर की व्यवस्था भी की गई है, ताकि किसी भी स्तर पर काम प्रभावित न हो।
निर्माण कंपनी रामकुमार कांट्रैक्टर से कहा गया है कि हर हाल में 30 अप्रैल से पहले अंडरपास का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए। कंपनी इस दिशा में दिन-रात प्रयास कर रही है। यदि निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आई तो इसी महीने अंडरपास चालू कर दिया जाएगा।