स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं हुईं

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सरकारी स्कूलों में सोमवार से बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हुईं। परीक्षा का समय सुबह दस से दोपहर दो बजे तक का रहा। जैकबपुरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिसिपल सुनील शर्मा ने बताया कि पहले दिन रसायन और भौतिक विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षाएं व वाइवा (मौखिक) हुआ। विद्यार्थियों के दो समूह बनाकर परीक्षा ली गई। इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। समूह में विद्यार्थियों की फोटो लेकर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। जिन विद्यार्थियों की सोमवार को प्रायोगिक परीक्षा नहीं हो पाई, उनकी परीक्षाएं मंगलवार को ली जाएंगी। बोर्ड के निर्देश हैं कि एक दिन में दो समूह बनाकर परीक्षा होंगी। प्रत्येक समूह में 25 विद्यार्थी ही शामिल होंगे।

सेक्टर चार-सात स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक की प्रिसिपल सुमन शर्मा ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरती गईं। इस दौरान बोर्ड द्वारा भेजे गए आबजर्वर ने विद्यार्थियों का वाइवा लिया। सभी स्कूलों में अलग-अलग विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं ली गई हैं। बता दें कि सरकारी स्कूलों में दस अप्रैल तक प्रायोगिक परीक्षाएं चलेंगी।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादीपुर के प्राचार्य सुदेश राघव ने जानकारी दी कि पहले दिन साइकोलॉजी और विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा करवाई गई। मंगलवार को स्कूल में भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा होगी। पहले दिन परीक्षा में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही। इस दौरान कोविड नियमों का भी पूरा ध्यान रखा गया।

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में पहले दिन भौतिक विज्ञान और रसायन शास्त्र की परीक्षा हुई। स्कूल के प्राचार्य सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि 25 विद्यार्थियों के समूह बनाकर परीक्षा करवाई गई। बोर्ड के निर्देशानुसार यह प्रायोगिक परीक्षाएं 10 अप्रैल से तक करवा ली जानी हैं। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कोरोना महामारी से बचाव की सभी सावधानियां रखते हुए प्रायोगिक परीक्षाएं कराएं। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *