युवक के चेहरे पर डाली खौलती चाय, घायलावस्था में थाने पहुंचा पीड़ित

News Publisher  

मथुरा, नगर संवाददाता: रविवार रात दो पड़ौसियों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। इस बीच एक पक्ष ने दूसरे पर खौलती चाय डाल दी। जिससे व्यक्ति का चेहरा झुलस गया। घटना से अफरातफरी मच गई। पीड़ित पक्ष ने खौलती चाय डालने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

कस्बा चैकी क्षेत्र के निकासा इलाके में बीती रात्रि दो पड़ोसी सोहराब ओर काले में कहासुनी हो गई है। कुछ ही समय में कहासुनी ने विवाद का बड़ा रुप ले लिया। दोनों के बीच गालीगलौच और मारपीट होने लगी। तभी आरोपी सोहराब ने काले के ऊपर खौलती चाय डाल दी। जिससे काले का पूरा चेहरा झुलस गया। घटना को देख आसपास के लोग ओर परिवार के लोगों में अफरातफरी मच गयी। काले के परिजन घायल अवस्था में उसे थाने ले गए और पुलिस को घटना से अवगत कराया। जबकि आरोपी सोहराब घटना स्थल से ही भाग गया। पुलिस सोहराब के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है और सोहराब की तलाश शुरु कर दी है। पीड़ित काले का कहना था कि उसका कोई विवाद नही था। वेवजह घटना को अंजाम दिया गया है। घटना को लेकर घायल काले के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *