समाज सेवा में मिसाल बनती जा रही है बिन्नी वर्मा

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जिन लोगो में समाज सेवा करने का जज्बा होता है वे कोई भी मौका सेवा का नहीं छोड़ना चाहते ,शायद इसलिए ही कितनी ही मुकालफत के बावजूद भी जमाना उनके साथ मजबूती से खड़ा दिखता है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसी समाज सेविका की जिसने पूरे कोरोना काल में घर से निकल लोगो की सेवा की। समय-समय पर जरुरतमन्द लोगो को भोजन वितरित किया,कोरोना जांच के शिविर लगवाए ,लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए,मास्क वितरित किए और अब कोरोना के दूसरे चरण में भी सक्रिय हो अपना काम फिर उसी गति से शुरू कर दिया है। उस समाज सेविका का नाम हैं बिन्नी वर्मा। बिन्नी वर्मा यमुना पार का एक जाना -पहचाना नाम बन चुका है। मंडोली रोड मार्किट एसोसिएशन के चुनाव में दूसरी बार उनकी धमाकेदार जीत नें उन सभी दिग्गजों को हिला दिया था जो उनकी हार के ताने-बाने बुन रहे थे। उन तमाम बातों को भुलाकर बिन्नी फिर से ना केवल मार्किट की समस्याओं को ले सक्रिय हो चुकी है बल्कि समाज के अन्य लोगो को भी अपना परिवार समझ उनके सुख दुख में शामिल होने लगी है। इस पूरे मिशन मे उनकी जुझारू टीम उनके कंधे से कंधा मिलाकर काम करती नजर आती है। मंडोली रोड मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की अध्यक्षा बिन्नी वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई की इस जंग में पूरी ताकत एवं मेहनत के साथ लगी हुई है। टीम के सभी सदस्य अविनाश शर्मा, मुकेश पांचाल अमर कुमार गोयल विजय गर्ग विकास गुप्ता राहुल तावड़ा,गौरव वर्मा सहित सभी सदस्य बड़ी ही ईमानदारी के साथ कार्य में लगे हुए हैं। जब से कोरोना महामारी आई है जब से लेकर आज तक पूरी टीम संघर्ष कर रही है जब से देश में लोक डाउन लगा था जब भी मार्केट की अध्यक्षा बिन्नी वर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर उस समय गरीबों को भोजन खिलाना उन्हें सूखा राशन देना जैसे कार्य कर चुकी है। और देश में कोरोना वायरस के लिए जनवरी माह से टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है और अब 45 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को सरकार द्वारा टीका मुफ्त लगाया जा रहा है। मंडोली रोड मार्केट के दुकानदार भाइयों सहित सभी आम नागरिकों को मुफ्त टीका लगवाने का कार्य बिन्नी वर्मा ने सुचारू रूप से शुरू कर दिया है बिन्नी वर्मा अब लोगों को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले जाती है और उन्हें टीका लगवा कर आती है जिसमें आम जनता को बहुत फायदा हो रहा है। पिछले सप्ताह मार्केट में मुफ्त मास्क बांटे गए इससे पहले भी मार्केट में कई बार कोरोना जांच शिविर लगवाया गया। सभी मार्केट के पदाधिकारी गण अपना कार्य अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं मुकेश पांचाल ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *