जगराओं, पंजाब, रमन जैन: आज एक प्रैस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सूबा सकत्र (सीपीआईएम) सरदार सुखविन्द्र सिंह सेखों ने कहा कि मोदी सरकार ने जो निर्णय लिया है कि किसानों की फसल की अदायगी उनको ऑनलाइन की जाएगी जिसके लिए उन्होंने स्टेट गवर्नमैंट को पत्र भी लिखा है कि अगर ऑनलाइन सिस्टम को अपरेट नहीं करते तो खरीद सिस्टम को ब्रेक लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को जान बूझकर मजबुर किया जा रहा है कि किसानी आंदोलन के चलते इनको ओर परेशान किया जाए हम चाहते हैं कि केन्द्र सरकार जो सिस्टम पहले चला रही है वैसे ही चलने दे। बिजली एक्ट 2020 के बारे में कहा कि लगातार ऑरडिनेंस पर ऑरडिनेंस कर रहे हैं उससे गरीब लोगों को, दलितों को फ्री मिलती थी वह खत्म हो जाएगी और मंहगी भी होगी जिसमें यह प्रीपेड मीटर लगाएगे। जो कि पंजाब में लगने शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ अडानी के हाथों में जा चुका है आखिर मे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए साथ चलना चाहिए।
किसानी आंदोलन के चलते मोदी सरकार अनाज की खरीद को लेकर करने लगी नाजायज परेशान एस.एस सेखों
News Publisher