जोधपुर, राजस्थान, राजेन्द्र सिंह: राज्य सरकार की और से काॅमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सी.ई.टी.पी) के संचालन आदि गतिविधियों की माॅनिटरिंग के लिए। जोधपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने टेक्सटाइल इकाइयों द्वारा निर्धारित मात्रा से ज्यादा पानी डिस्चार्ज पर रोक के लिए सभी इकाइयों के पानी का डाटा मास्टर सर्वर पर दर्ज कराने के लिए ट्रस्ट पदाधिकारियों को निर्देश दिए। इस पर जेपीएनटी के मैनेजिंग ट्रस्टी जीके गर्ग ने पावर पाॅइंट प्रेजेंटेशन देते हुए इकाइयों द्वारा छोड़े जाने वाले पानी को निर्धारित मानकों के तहत छोड़े जाने के लिए आश्वस्त किया ट्रस्ट पदाधिकारियों की मांग पर उन्होंने इकाइयों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार पानी डिस्चार्ज के लिए 30 अप्रैल तक समय दिया। इस दौरान सर से जुड़े ज्ञानीराम मालू अशोक संचेती, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
नऐ साल से कंपनी की तरह काम करेगी जेपीएनटी
News Publisher