कोसीकलां, नगर संवाददाता: समीपवर्ती गांव कामर निवासी एक युवक ने गाव के ही तीन नामजदो के खिलाफ घर मे घुसकर लाठी, डंडो से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना कोसीकलां मे नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके गम्भीर चोटे आई हैं।
गांव कामर निवासी शिवचरन का आरोप है कि जब बह अपने परिवार के साथ घर मे बैठकर बातचीत कर रहा था इसी दौरान गांव के ही मानसिंह, टेकचन्द, सहित तीन नामजद उसके घर मे घुस गये और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने उसके व उसके परिवार के साथ लाठी, डंडो से मारपीट की। जिस कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, उसके गम्भीर चोटे आई है। पीडित ने सभी नामजदो के खिलाफ थाना कोसीकलां मे नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।