छपरा में ट्रेन से कटकर महिला समेत दो व्यक्ति की मौत

News Publisher  

छपरा, नगर संवाददाता: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- थावे रेल खंड तथा छपरा- सीवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक महिला समेत दो व्यक्तियों की मौत बुधवार को दोपहर के समय हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान कराने के लिए सुरक्षित रखा है। छपरा- सीवान रेलखंड पर एकमा थाना अंतर्गत एकारी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से कट कर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एकमा थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वृद्ध के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान हो सके। छपरा-थावे रेल खंड पर टेढ़ा हाल्ट स्टेशन के समीप एक 22 वर्षीय महिला की ट्रेन के चपेट में आने से कटकर मौत हो गयी। पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी। इसुआपुर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया और पहचान कराने का प्रयास कर रही है। दोनों अज्ञात मृतकों की पहचान के लिए पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *