नई दिल्ली, नगर संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘उत्कल दिवस’ पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी और इस अवसर पर उनकी खुशी एवं अच्छी सेहत की कामना की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्कल दिवस के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। मैं ओडिशा की अनूठी संस्कृति को नमन करता हूं। राज्य के लोगों ने भारत की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी खुशी और अच्छी सेहत की कामना करता हूं।’’ गौरतलब है कि एक अप्रैल, 1936 को अलग राज्य के रूप में ओडिशा का गठन हुआ था और इसी याद में उत्कल दिवस मनाया जाता है।
मोदी ने उत्कल दिवस पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी
News Publisher