सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना सदर पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी महेशदत पुत्र जयपाल निवासी भदाना जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। थाना सदर पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक युवक अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपी महेशदत्त को धर दबोचा। तलाशी लेने पर लगभग 16 बोतल अवैध अंग्रेजी व देशी शराब मिली। गिरफतार आरोपी इस अवैध शराब को बेचने की फिराक में था।
अवैध शराब मामले में संलिप्त आरोपी 16 बोतल सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे
News Publisher