सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपी प्रवीन पुत्र दिलबाग निवासी सिसाना जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
कुलजीत पुत्र रामकुमार निवासी सिसाना ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही प्रवीन पुत्र दिलबाग ने मेरे भाई सुरेन्द्र को जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर की टक्कर मारकर घायल किया है।
अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल उक्त आरोपी प्रवीन को गिरफतार कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
पैसों के लेन-देन को लेकर ट्रैक्टर से टक्कर मारकर हत्या प्रयास के आरोपी को भेजा जेल
News Publisher