कोटा, नगर संवाददाता: राजस्थान के कोटा जिले के मंडाना थाना क्षेत्र में कल्याणखेड़ी गांव के पास आज सुबह मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार ये लोग कोटा से झालावाड़ की ओर जा रहे थे कि ट्रक ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीनों सड़क पर गिर गये और ट्रक ऊपर से निकल गया।
हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बूंदी जिले में सांगवाड़ा लाठिरी के मनीष (21) एवं अजय (20) तथा कोटा जिले के ददारा के ताराचंद (50) के रुप में की गई।
कोटा जिले में मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
News Publisher